पटनाः भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ईओयू, निगरानी और एसवीयू की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. कई अधिकारियों पर गाज गिरने के बाद भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) ने बिहार में एक और भ्रष्ट अफसर पर शिकंजा कसा है. मंगलवार की सुबह बुडको (Bihar Urban Infrastructure Development Corporation) के सिविल इंजीनियर अनिल कुमार यादव के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.


अनिल कुमार यादव का आवास राजपुर में है. कार्यालय में भी एसवीयू की टीम छानबीन कर रही है. अनिल कुमार यादव पर अवैध तरीके से 98 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. फिलहाल इस मामले में अभी जांच जारी है. देर शाम तक एसवीयू की ओर से और भी जानकारी इसमें दी जा सकती है. इंजीनियर अनिल यादव के खिलाफ एसवीयू ने आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज की थी. कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद छापेमारी की गई है.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Corona Positive: नीतीश कुमार फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे थे CM


अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप


एसवीयू की ओर से जानकारी दी गई है कि इंजीनियर के खिलाफ 98 लाख 41 हजार 366 रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. अभियंता अनिल कुमार यादव पर पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. सुबह-सुबह जब एसवीयू की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया. लोग पहले समझ नहीं पाए कि आखिर क्या मामला है. बाद में पता चला कि एसवीयू की टीम इंजीनियर अनिल कुमार यादव के यहां छापेमारी करने पहुंची है. कहा जा रहा है कि कई और अफसरों पर एसवीयू की नजर है जिन्‍होंने अकूत कमाई की है.


यह भी पढ़ें- Tatkal Ticket: सीवान जंक्शन बना टिकट के दलालों का अड्डा, यात्रियों को पीटने का वीडियो आया, 2 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं