Astrology: जेल जाने से सभी को डर लगता है. यही कारण है इसका नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. जेल जाने की स्थिति ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तब बनती है जब शनि, मंगल और राहु खराब हों. कुंडली में इन ग्रहों की मौजूदगी और उनकी शुभ दृष्टि को विशेष महत्व दिया जाता है. मान्यता है कि जब ये ग्रह अशुभ हों तो व्यक्ति के जेल जाने की स्थिति बनती है. ज्योतिष शास्त्र में इसे बंधन योग के नाम से भी जाना जाता है.
शनि ग्रह (Shani Grah)ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि की चाल सबसे धीमी है. एक राशि से दूसरी राशि में जाने पर शनि को लगभग ढाई साल का समय लगता है. पौराणिक कथाओं में शनि को सभी ग्रहों में दंडाधिकारी भी कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को न्याय का देवता या न्यायाधीश भी बताया गया है. यही कारण है कि शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या से लोग भय खाते हैं. जब किसी राशि पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या आती है तो परेशानियां बढ़ जाती हैं.
मंगल ग्रह (Mangal Grah)मंगल को उग्र ग्रह माना गया है. इस संबंध रक्त, रणभूमि, साहस और युद्ध आदि से भी है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह शुभ होता है तो ऐसे लोग साहसी होते हैं. ये सेना या पुलिस में अधिकारी भी होते हैं, वहीं जब मंगल ग्रह अशुभ होता है तो व्यक्ति अपराधी भी बन जाता है. अधिक क्रोध आता है. विध्वंसक गतिविधियों में व्यक्ति की रूचि होती है. मंगल अशुभ होने पर व्यक्ति को गलत कामों के लिए जेल की यात्रा कराता है.
राहु (Rahu)ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक पाप ग्रह माना गया है. राहु की महिमा को समझना मुश्किल है. ये शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करता है. ये रंक को राजा, राजा को रंक भी बना सकता है. इसी कारण राहु को मायवी ग्रह भी कहते हैं. ये अशुभ होने पर व्यक्ति को बुरे कामों में फंसा देता है. धोखाधड़ी की आदत देता है. जिस कारण ये जेल भी कराता है.
उपाय (Astrology Remedies)
- हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji): जेल जानें का यदि भय सताए तो हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा और व्रत रखने से भी राहत मिलती है. हनुमान जी को बंधन से मुक्त करने वाला देवता बताया गया है. इसलिए हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से मंगल ग्रह की अशुभता दूर होती हैं.
- शनि देव की पूजा (Shani Dev Puja): शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन शनि मंदिर में शनि देव की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही शनि से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए, जैसे काली उड़द, काला छाता, काला कंबल, गरीबों की सेवा आदि करने से शनि प्रसन्न होते हैं.
- शिव जी की पूजा (Shiva) : सावन का महीना चल रहा है. सावन मास शिव जी का प्रिय है. भगवान शिव को हर हर महादेव भी कहते है. यानि जो हर कष्ट को हर लेने की शक्ति रखता है. भगवान शिव की पूजा करने से राहु की अशुभता दूर होती है. जिन लोगों को जेल जाने का भय सताता है उन्हें शिव जी की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए.
Shani Dev: शनि देव की पूजा कब करनी चाहिए? सावन शनिवार को हल्दी के साथ करें ये उपाय
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.