Monthly Horoscope August 2022: अगस्त का महीना अपने साथ कई राशियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. ये महीना कई जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. ग्रह-नक्षत्रों के योग से कुछ राशियों का भाग्योदय होगा और उनके कई रुके कार्य इस माह पूरे होने की संभावना है. वहीं अगस्त के महीने में कुछ जातकों को सावधान रहने की भी सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं कि सभी जातकों के लिए ये महीना कैसा रहने वाला है.


मेष- अगस्त का महीना मेष राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है. कार्यक्षेत्र में नए अवसर की संभावनाएं हैं. इस माह आप जितनी मेहनत करेंगे उतनी सफलता प्राप्त होगी. हालांकि इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सेहत के लिहाज से आपके लिए ये माह मुश्किलों भरा साबित हो सकता है. जीवनसाथी के साथ संवाद करते वक्त भाषा पर संयम रखें वरना संबंधों में खटास आ सकती है.


वृषभ- इस राशि के जातकों को अगस्त का महीना सकारात्मक फल देगा. आपके जीवन में कई अच्छे बदलाव आने की संभावना है. इस महीने सुखद पारिवारिक जीवन गुजारने में सफल रहेंगे. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातक बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. हालांकि केतु राहु और मंगल की संयुक्त दृष्टि की वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. विशेषकर मानसिक तनाव जैसी समस्याएं आपको इस महीने थोड़ा परेशान कर सकती हैं. 


मिथुन- इस राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम इस माह मिश्रित परिणाम मिलेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है. शिक्षा के क्षेत्र में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने आपका आर्थिक जीवन अच्छा रहने की संभावना है. घर के बड़े-बुजुर्गों का पूर सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में कुछ दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं.  परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार के सदस्यों से संवाद करते वक्त आप अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. 


कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना बेहद फलदायी रहने वाला है. विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. करियर में भी कई नए अवसर मिल सकते हैं. इस माह आपके स्वभाव में आवेग की वृद्धि हो सकती है जिसका कुछ नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है. आर्थिक लिहाज से अगस्त के महीने में आपको बहुत लाभ होगा. आमदनी के नए स्रोत खुल सकते हैं. पैतृक संपत्ति से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


सिंह- इस माह आपको कुछ सकारात्मक परिणाम मिलेंगे तो कुछ क्षेत्रों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सूर्य का इस महीने में सिंह राशि में गोचर होगा जिसकी वजह से आपको विभिन्न क्षेत्रों में शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. महीने के शुरुआत में आपको अपने प्रेम व वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी-बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जबकि करियर, पारिवारिक जीवन आदि के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए सुखद रहने वाला है.


कन्या- कन्या राशि वालों को इस महीने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की जरूरत है. शनि इस महीने आपके पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित कर सकते हैं. आपका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रह सकता है. प्रेम सम्बन्धों में भी मतभेद होने की आशंका है. करियर के लिहाज से यह महीना कन्या राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला साबित हो सकता है. कुंडली में बुध की मजबूत स्थिति इस महीने आपको करियर में सफलता दिला सकती है. 


तुला- इस राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव लेकर आया है. राहु और मंगल की युति से अंगारक योग बन रहा है. इसकी वजह से आपके स्वभाव में आवेग आने की आशंका है. इस बदलाव का नकारात्मक प्रभाव आपके करियर और वैवाहिक जीवन पर भी पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन को लेकर भी आप परेशान रह सकते हैं. परिवार के सदस्यों के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद हो सकता है जिससे आपका मन अशांत हो सकता है. शिक्षा और आर्थिक क्षेत्र में आपको सकारात्मक फल प्राप्त हो सकते हैं.


वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के लिए यह महीना जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देने वाला होगा. यह महीना शिक्षा के लिहाज से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शानदार रहने की संभावना है. इस राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन भी बेहद सुखद रहने की संभावना है. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर वृश्चिक राशि के जातकों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन भी इस महीने सुखद रहने की संभावना है. 


धनु- धनु राशि के जातकों को अगस्त का महीना जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे परिणाम लेकर आया है. आपकी कुंडली में बुध ग्रह की मजबूत स्थिति है. इससे आपको करियर के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों मिल सकती हैं. बेरोजगार जातकों को इस महीने नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. केतु की वजह से आपको शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए जरूरत से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. 


मकर- अगस्त का महीना मकर राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. शनि और बृहस्पति आपके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं. मंगल और राहु इस महीने आपके लिए अंगारक योग का निर्माण करेंगे. इसकी वजह से आपके स्वभाव में उग्रता भी आ सकती है. कुछ उतार-चढ़ाव के बाद करियर पटरी पर आ जाएगा. आपको प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. बुध की मजबूत स्थिति की वजह से आप अच्छे स्वास्थ्य का लाभ उठाएंगे.


कुंभ- इस राशि के जातकों को सभी क्षेत्रों में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. बुध और सूर्य की युति की वजह से आप इस महीने आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. इसके अलावा आपको अपने प्रेम साथी का भरपूर सहयोग प्राप्त हो सकता है. घर के बड़े-बुजुर्गों का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. मानसिक शांति के लिए जरूरी है कि आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और किसी भी विवाद में शामिल ना हों. जीवनसाथी के साथ चल रहा कोई विवाद दूर होने की संभावना है. 


मीन- अगस्त का महीना मीन राशि वालों के लिए अच्छी खबर लाया है. करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेगा और आप सफल होंगे. आपका प्रेम जीवन सुखद रहने की संभावना है. इस माह आपको कार्य के कई नए अवसर मिल सकते हैं. लंबे समय से प्रेम जीवन में चली आ रही समस्या दूर होगी. कुछ प्रेमी जोड़े इस महीने विवाह के बंधन में बंधने की भी योजना बना सकते हैं. इस राशि के जातकों को इस माह अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है. 



Astrology: प्यार में बार-बार धोखा, या बाधा मिलने से परेशान हैं तो सावन में इन ग्रहों को कर लें शांत


Guru Vakri 2022: सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह 'बृहस्पति' आज से हो चुका है वक्री, इन राशियों का रहना होगा सावधान