Astro Tips : हर व्यक्ति जीवन में परेशानियों से मुक्ति चाहता है, लेकिन कई बार वो चाह कर भी जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर नहीं कर पाता है. एक समय ऐसा भी आता है कि जब व्यक्ति इन परेशानियों और संकटों में इस तरह से घिर जाता है कि वह इनमें फंसकर जीवन को बर्बाद कर लेता है.

हमारे आसपास ऐसे ढ़ेरों उदाहरण दिखाई भी देते हैं. कई बार देखने में आता है कि किसी का जीवन बहुत अच्छा चल रहा था, जीवन में धन की कोई कमी नहीं थी, व्यापार भी अच्छा चल रहा था, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हो जाता है कि व्यक्ति आसमान से जमीन पर आ जाता है. व्यक्ति के जीवन में ऐसी स्थिति न आएं, इसके लिए कुछ उपाय भी हैं. जिन्हें अपनाकर जीवन को बर्बाद और तबाह करने वाली परेशानी और संकटों से बचा जा सकता है.

जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक राहु-केतु है

व्यक्ति के जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं के पीछे राहु-केतु का सबसे बड़ा हाथ होता है. व्यक्ति की जन्मकुंडली में जब राहु-केतु अशुभ फल देने लगते हैं तो व्यक्ति को जीवन में अचानक बड़ी हानि  उठानी पड़ती है.

Astro Tips: जॉब नहीं मिल रही है तो इन ग्रहों को ठीक कर लें, मिलेगी सफलता

ये लक्षण दिखाई देने पर समझ लें राहु-केतु खराब हैं

  • व्यापार में अचानक नुकसान होना शुरू हो जाए
  • जमा जमाया व्यापार चौपट हो जाए
  • शेयर बाजार, जुआ, सट्टा या लॉटरी में बड़ी रकम डूब जाए
  • नशे की लत का लग जाना
  • शिक्षा में रूकावट आना
  • महत्वपूर्ण कार्यों में बार बार रूकावट आना
  • जॉब की दिक्क्त
  • दुश्मनों द्वारा षडयंत्र रचना
  • पेट संबंधी रोग होना
  • मानसिक तनाव रहना
जीवन में जब इस तरह की स्थितियां बनने लगें तो तुरंत समझ जाना चाहिए कि व्यक्ति की जन्मकुुंडली में बैठे राहु-केतु अशुभ फल प्रदान करने लगे हैं. इनका समय रहते तत्काल उपाय करना बहुत जरूरी होता है नहीं तो दिन प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती चली जाएगी. इसके लिए सबसे बेहतर तो यही होगा कि जन्मकुंडली में बैठे राहु-केतु की स्थिति का पता लगाया जाए. अगर ऐसा संभव नहीं है तो नवग्रहों की शांति केउपाय भी किए जा सकते हैं. राहु-केतु की अशुभता को दूर करने के उपाय ये हैं
  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें
  • गणेश जी की आराधना करें
  • सोमवार के दिन भगवान शिव को जल चढ़ाएं
  • किसी बुराई और चुगली करने से बचें
  • अच्छे लोगों की संगत करें
  • शनिवार के दिन किसी निर्धन को काला कंबल दान करें
  • वाणी को विनम्र और मधुर बनाएं
Astro Tips: घर में नजर आने लगें जब ऐसे हालात तो समझ लेना चाहिए ग्रह हैं खराब