Jyotish Upay : हर युवा अच्छी जॉब की तलाश में रहता है. कॉम्पटीशन के दौर में जॉब मिलना इतना आसान नहीं है. इसके लिए युवाओं को कड़ी मेहनत करना पड़ती है. दिन रात पढ़ाई कर करते हैं. लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिलती है.


रिटन एग्जाम में पास तो मेंस में फैल, मेंस में पास तो इंटरव्यू में रह गए. इस तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. व्यक्ति के जीवन में ग्रहों की चाल और दशाओं का भी बहुत प्रभाव पड़ता है. जब मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता है तो समझ लेना चाहिए की कहीं न कहीं जन्मकुंडली में विराजमान ग्रह बाधा पैदा कर रहे हैं.


ग्रहों की इन बाधा को अगर समय रहते दूर न किया जाए तो ये व्यक्ति का करियर भी तबाह कर सकते हैं. इसलिए समय रहते इनका उपाय जरूर कर लेना चाहिए. ये उपाय जटिल और कठिन नहीं होते हैं. घरेलू उपायों से भी इन ग्रहों की स्थिति को सुधारा जा सकता है. मंहगे अनुष्ठान और रत्न धारण से पहले अपनाये गए घरेलू उपायों से भी ग्रहों की अशुभता को दूर कर सकते हैं.


बुध और चंद्रमा की अशुभता से नहीं मिलती है सफलता


किसी भी तरह की लिखित परीक्षा में अगर परिणाम सही नहीं आ रहे हैं या फिर सफलता नहीं मिल रही है. इसके लिए बुध और चंद्रमा का उपाय करना चाहिए. क्योंकि बुध जहां बुद्धि का कारक हैं वहीं चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. चंद्रमा का स्वभाव चंचल होता है. चंद्रमा के अशुभ होने पर व्यक्ति सहीं सवालों को भी गलत कर आता है. वहीं ये पढ़ाई में एकाग्रता को बाधित करता है. बुध मेमोरी  को तेज करते हैं. याद करने में दिक्कत आती है तो बुध की अशुभता को दूर करना चाहिए.


बुध और चंद्रमा का उपाय


बुध की अशुभता को दूर करने के लिए भगवान गणेश जी की पूजा करें. बुधवार के दिन गणेश जी की प्रिय वस्तुओं का अर्पण करें. झूठ न बोलें. भाषा की मर्यादा न खोएं. गाय को हरा चारा खिलाएं. मां सरस्वती का चित्र स्टडी रूम में लगाएं. उनका आर्शीवाद लें. चंद्रमा की अशुभता को दूर करने के लिए पूर्णिमा को जल का अध्र्य दें. भगवान शिव की पूजा करें.सोमवार को उनका अभिषेक करने से लाभ मिलेगा.


हस्तरेखा: हाथ में अगर है ऐसी जीवन रेखा तो व्यक्ति जीता है लंबी उम्र


Chanakya Niti: युवा अवस्था नहीं धर्म है, युवाओं को आराम नहीं परिश्रम करना चाहिए