Astro Tips : घर की कलह व्यक्ति का नाश कर देती है. कलह प्रतिभाशाली व्यक्ति की प्रतिभा को भी नष्ट कर देती है. समय रहते अगर इसका उपाय नहीं किया जाए तो कलह घर में दरिद्रता, रोग का कारण भी बन जाती है. कलह घर की सुख शांति और समृद्धि को भी नष्ट कर देती है.ग्रहों की अशुभता से भी घर में कलह का वातावरण बनता है. इसलिए अशुभ ग्रहों की पहचान कर उनका जल्द से जल्द उपाय कर देना ही बेहतर होता है.


घर में पति पत्नी या फिर अन्य सदस्यों में बात बात पर विवाद की स्थिति बनी रहती है तो यह कलह का कारण बनता है. घर में जब नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है तभी ऐसी स्थितियां बनने लगती हैं. बच्चे आपस में लड़ने लगते हैं. घर की चीजों का नुकसान होनो शुरू हो जाता है. घर के सदस्यों में प्यार मेल पिलाप कम होने लगता है. वहीं पति पत्नी के बीच टकराव की स्थिति बनने लगती है.


ग्रहों की चाल जब बिगड़ने लगती है तो इसका असर व्यक्ति पर दिखाई देने लगता है. इसे समझना बहुत जरूरी होता है. बाल सफेद होने लगें, भूख नहीं लगती है, पड़ोसियों से विवाद होने लगता है, घर के किसी सदस्य की सेहत खराब होने लगती है. ऐसे लक्षण नजर आने पर समझ लेना चाहिए कि ग्रहों की चाल सही नहीं है.


ग्रहों की अशुभता को दूर करने के उपाय




  • घर में सत्यनारायण की कथा का आयोजन करें.

  • हनुमान चालीसा और सुदंरकांड का पाठ करें.

  • नवग्रहों की शांति करें.

  • घर में पालतू जानवर लाएं

  • गाय को हरा चारा खिलाएं.

  • गरीबों को दान करें, भूखों को भोजन कराएं

  • व्यसनों से दूर रहें, किसी की बुराई न करें.

  • शाकाहार भोजन ही ग्रहण करें.

  • बुजुर्गों का सम्मान करें.

  • शिक्षक,गुरूजनों का आर्शीवाद प्राप्त करेंं.

  • भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें

  • गायत्री मंत्रों का जाप करें.

  • घर में तुलसी के पौधा लगाएं


Astro Tips: जॉब नहीं मिल रही है तो इन ग्रहों को ठीक कर लें, मिलेगी सफलता