Mesh Rashifal May 2025: मेष राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना सामान्य रहेगा. व्यापारियों और विद्यार्थियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि ग्रह-योगों की शुभता से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मेष राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई (May 2025) का महीना.

मेष राशि मई 2025 मासिक राशिफल (Aries May 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • महीने की शुरुआत से 6 मई तक द्वादश भाव में बुध और राहु के जड़त्व दोष के कारण आयरन, केमिकल, पेट्रोल, ऑयल, बिल्डिंग मटेरियल, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्टेशन आदि क्षेत्रों से जुड़े व्यवसायियों को पार्टनरशिप बिजनेस में टैलेंट मैनेजमेंट के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
  • 7 से 13 मई तक आपकी राशि में सूर्य और बुध का बुधादित्य योग बनेगा, जिसकी सप्तम भाव पर दृष्टि होने से व्यापार में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. चतुर्थ भाव में स्थित मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से व्यवसायियों को इस महीने ऐसे कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिनसे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा पाएंगे.
  • 14 मई से गुरु तृतीय भाव में रहकर पंचम दृष्टि से सप्तम भाव को प्रभावित करेंगे, जिससे गिफ्ट शॉप, ऑनलाइन ट्यूटर, मोबाइल फूड ट्रक, मोबाइल, मार्केट रिसर्च सर्विसेज जैसे क्षेत्रों में कार्यरत व्यवसायी अपने जीवनसाथी के नाम से नया व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं.
  • 17 मई तक द्वादश भाव में शनि और राहु के साथ श्रापित दोष रहेगा, जिससे व्यवसायियों के मार्केट में छिपे शत्रुओं के कारण संबंध खराब हो सकते हैं. अतः जो भी करें, विवेकपूर्वक करें. 18 मई से केतु पंचम भाव में रहकर एकादश भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन, फूड डिलीवरी, कैटरिंग, कूरियर सेवा, स्पोर्ट्स कोचिंग आदि से जुड़े व्यवसायियों की वित्तीय स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • 6 मई तक षष्ठ भाव के स्वामी बुध, द्वादश भाव में दशम भाव के स्वामी शनि के साथ स्थित रहेंगे, जिससे ऑफिस में काम को लेकर मन नहीं लगेगा और कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
  • 13 मई तक गुरु द्वितीय भाव में रहकर पंचम और नवम दृष्टि से षष्ठ और दशम भाव को प्रभावित करेंगे, जिससे किसी प्रोजेक्ट में सीनियर और जूनियर से बेहतर सहयोग व फीडबैक मिलेगा.
  • 17 मई तक दशम भाव के स्वामी शनि, द्वादश भाव में राहु के साथ श्रापित दोष बनाएंगे. अतः ऑफिस या मार्केट में छोटी बातों को तूल देने से बचें और छिपे शत्रुओं से सावधान रहें. 14 मई से सूर्य द्वितीय भाव में रहेंगे, जिससे षष्ठ और दशम भाव पर नवम-पंचम राजयोग का निर्माण होगा. इससे आपके कार्य का विस्तार होगा और लिए गए निर्णयों की सराहना होगी.
  • चतुर्थ भाव में स्थित मंगल की सप्तम दृष्टि दशम भाव पर होगी, जिससे अचानक ऑफिस में वर्कलोड बढ़ सकता है या अनचाही जगह पर तबादले की स्थिति बन सकती है.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • सप्तम भाव के स्वामी शुक्र द्वादश भाव में रहकर सप्तम भाव से षडाष्टक दोष बना रहे हैं, जिससे समय की कमी के कारण पारिवारिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं और खर्चों में वृद्धि संभव है. 7 से 13 मई तक सूर्य-बुध के बुधादित्य योग से जीवनसाथी से धन लाभ हो सकता है.
  • 14 मई से गुरु तृतीय भाव में रहकर पंचम दृष्टि से सप्तम भाव को प्रभावित करेंगे, जिससे भाई-बहनों से सहयोग प्राप्त होगा और संबंध मजबूत होंगे. 14 मई से सूर्य द्वितीय भाव में रहेंगे, जिससे परिवार के किसी सदस्य के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

महीने की शुरुआत से 13 मई तक सूर्य आपकी राशि में रहेंगे, जिससे पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनेगा. यह समय फैशन डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कोर्स कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल रहेगा. 14 मई से गुरु तृतीय भाव में रहकर पंचम भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे विदेश में पढ़ाई और करियर बनाने की आपकी चाह को बल मिलेगा. 17 मई तक पंचम भाव पर पापकर्तरी दोष रहेगा, जिससे CPO, NDA, CDS, IBPS PO जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है, सावधानी बरतें.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

6 मई तक द्वादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा, जिससे सेहत पर ध्यान देना आवश्यक होगा.  7 से 22 मई तक बुध आपकी राशि में रहेंगे और षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे, जिससे घर में किसी बुजुर्ग की सेहत खराब हो सकती है और खर्चों में वृद्धि संभव है. 14 मई से सूर्य द्वितीय भाव में रहेंगे और अष्टम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे तीर्थ यात्रा की योजना बन सकती है.

मेष राशि वालों के लिए उपाय (Aries Rashi 2025 Upay)

8 मई (मोहिनी एकादशी): भगवान श्री विष्णु को केसर मिला जल अर्पित करें, दीपक जलाकर “ॐ ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का जाप करें.

27 मई (शनि जयंती): प्रातः स्नान के बाद शनि महाराज का ध्यान कर “ॐ खां खीं खूं सः मंदाय स्वाहा:” मंत्र की एक माला जपें और काले तिल एवं तेल का दान करें.

ये भी पढ़ें: Guru Gochar 2025: गुरु का गोचर साल 2025 में लाएगा बड़ा बदलाव, जानें 12 राशियों पर इसका प्रभाव