Akshaya Tritiya Shopping Time: अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं, इसलिए यह दिन बहुत शुभ माना जाता है.


अक्षय तृतीया को आखा तीज और वैशाख तीज भी कहा जाता है. इस दिन विवाह, धार्मिक अनुष्ठान, गृह-प्रवेश, जप-तप और पूजा-पाठ करना विशेष फलदायी होता है. इस दिन सोना, चांदी, वस्त्र-आभूषणों, घर, और वाहन की खरीददारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है. जानते हैं कि  अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है.


अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त (Auspicious Time To Buy Gold On Akshaya Tritiya)


सुबह: 05:33 बजे से 10:37 बजे तक
दोपहर: 12:18 बजे से 01:59 बजे तक
शाम- 04:56 बजे से रात 10:59 बजे तक
 
वैसे से अक्षय तृतीया का दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त होता है यानी कि किसी भी तरह की शॉपिंग के लिए यह पूरा दिन ही अत्यंत शुभ फलदायक है. घर या ऑफिस के लिए भी कोई भी सामान आप इन शुभ मुहूर्त में खरीद सकते हैं.


अक्षय तृतीया के दिन शॉपिंग का महत्व (Akshaya Tritiya Shopping Significance)


मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है. घर-वाहन की खरीद के लिए भी यह दिन अति उत्तम माना जाता है.


इस बार अक्षय तृतीया के दिन सुकर्मा योग और रवि योग भी है जिसकी वजह से इस दिन का महत्व और बढ़ गया है. हालांकि अगर आप इस दिन गोल्ड नहीं खरीद पा रहे हैं तो भी इस दिन कई ऐसी चीजें खरीद सकते हैं जिससे आपके धन संपत्ति में इजाफा होगा. 


अक्षय तृतीया के दिन आप सोने, घर, वाहन के अलावा, तांबे या पीतल के बर्तन, सेंधा नमक, घड़ा, दीपक, कौड़ियां, एकाक्षी नारियल, जौ या पीली सरसों भी खरीद कर घर ला सकते हैं. इन्हें भी सोना या चांदी खरीदने के बराबर ही माना जाता है.  अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों को खरीदने से घर और ऑफिस के धन-धान्य में वृद्धि होती है.


ये भी पढ़ें


गुरु-शुक्र के अस्त होने से इन राशि वालों को 29 जून तक रहना होगा सावधान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.