Shani Rashi Parivartan (शनि राशि परिवर्तन) 2022: ज्योतिष शास्त्र अनुसार सभी ग्रहों में शनि सबसे धीमी गति से राशि बदलने वाले ग्रह माने जाते हैं. इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब ढाई साल का समय लगता है. 29 अप्रैल को शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि का ये गोचर कुछ राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा तो कुछ के लिए परेशानियां बढ़ाने वाला. यहां आप जानेंगे किन राशि वालों की इस गोचर से किस्मत चमकने के आसार रहेंगे.
मेष राशि: इस राशि वालों के लिए ये गोचर काफी शुभ साबित होगा. धन लाभ होने के प्रबल आसार रहेंगे. कार्यस्थल पर आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहेंगे. मनचाही नौकरी के ऑफर आ सकते हैं. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी ये गोचर शुभ साबित होगा. कार्यस्थल पर आपके काम की वाहवाही होगी. व्यापारी जातकों के लिए भी शुभ संकेत मिल रहे हैं. बिजनेस में विस्तार कर सकते हैं.
सिंह राशि: इस राशि के लोगों के लिए भी ये गोचर शुभ दिखाई दे रहा है. आपको इस दौरान अपने हर कार्य में सफलता मिलने के प्रबल आसार रहेंगे. पुराने कर्ज का निपटारा कर सकेंगे. शनि के शुभ प्रभाव से आपको करियर में अच्छी खासी तरक्की मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. सैलरी बढ़ सकती है. यात्रा से धन लाभ होने की उम्मीद है.
कन्या राशि: इस राशि वालों के लिए भी शनि का गोचर लाभप्रद साबित होगा. कार्यस्थल में आपको बॉस का भरपूर साथ मिलेगा. पदोन्नति की प्रबल संभावना है. सैलरी बढ़ सकती है. अन्य माध्यमों से भी धन की प्राप्ति के आसार रहेंगे. निवेश के लिए समय अच्छा है. लेन-देन के काम में विशेष लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा.
धनु राशि: इस राशि वालों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है. वरिष्ठों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे. निवेश से लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है. बिजनेस में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. कर्ज का निपटारा कर पायेंगे. वाहन सुख की प्राप्ति के आसार हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
2022 Love Rashifal: नया साल 4 राशि वालों की लव लाइफ के लिए खास, लव मैरिज के बन रहे शुभ योग