Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 25 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: धार्मिक दृष्टि से 24 सितंबर 2021 का दिन विशेष है. इस दिन संकष्टी चतुर्थी का पर्व है. ये पर्व भगवान गणेश जी को समर्पित है. इसके साथ इस दिन कई महत्वपूर्ण योग भी बन रहे हैं, आइए जानते हैं आज का पंचांग-


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
पंचांग के अनुसार 24 सितंबर 2021, शुक्रवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है, इसके बाद चतुर्थी तिथि का आरंभ होगा. गणना के अनुसार इस दिन प्रात: 08 बजकर 32 मिनट पर तृतीया की तिथि का समापन होगा. इसके बाद चतुर्थी की तिथि आरंभ होगी. आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए ये तिथि उत्तम मानी गई है.  चंद्रमा का गोचर आज मेष राशि में है.


आज का योग (Aaj Ka Yog)
24 सितंबर को पंचांग के अनुसार व्याघात योग बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को शुभ नहीं माना गया है. इस योग के बारे में कहा जाता है कि इस योग में कार्य करने से बाधाएं आती हैं. आघात जैसी स्थिति को भी सहन करना पड़ता है.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
आज यानि 24 सितंबर 2021, शुक्रवार को अश्विनी नक्षत्र है. आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से अश्विनी नक्षत्र का स्थान प्रथम माना गया है. अश्विनी नक्षत्र तीन तारों के समूह को मिलाकर बना हुआ है. अश्विनी नक्षत्र का स्वामी केतु है. वर्तमान समय में केतु वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. केतु ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में रहस्मय ग्रह माना गया है. इसके साथ ही जीवन में अचानक होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के पीछे भी केतु की अहम भूमिका बताई गई है.


आज की पूजा (Aaj Ki Puja)
शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. 24 सितंबर को चतुर्थी की तिथि भी है. आज गणेश जी के साथ लक्ष्मी जी की भी पूजा का संयोग बना हुआ है.


यह भी पढ़ें:
24 September 2021 Panchang: 24 सितंबर का 'पंचांग' है विशेष, तृतीया तिथि और अश्विनी नक्षत्र और चंद्रमा मेष राशि में रहेगा


Shani Dev: 'शनि' देव को प्रसन्न करने के लिए 25 सितंबर को बन रहा है विशेष योग, इन 5 राशियों को जरूर करने चाहिए ये उपाय