नई दिल्लीः अगर 5 दिसंबर (बुधवार) को है आपका जन्मदिन तो आपको जमीन से जुड़कर काम करना होगा. इतना ही नहीं आपके मकान और प्रमोशन संबंधित काम होंगे. आपको धैर्य रखना होगा नवंबर 2019 तक कुछ नया होगा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं. आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ? -नवंबर 2019 तक नया होगा. -मकान और प्रमोशन से संबंधित काम होंगे. -जमीन से जुड़कर काम करें. -मां से मां जैसी किसी स्त्री से चांदी की चेन पहनें. -रोजाना बड़ों को प्रणाम करें.