6 दिसंबर यानि कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बड़ी टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के साथ हो जाएगा. मुकाबले से पहले ही भारत से भी पहले मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने साथ ही ये भी एलान कर दिया कि विक्टोरिया के ओपनर मार्कस हैरिस भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज़ करेंगे. वहीं उनके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब भी मिडिल ऑर्डर में मिचेल मार्श के स्थान पर नज़र आएंगे.

पेन मैच से पहले पत्रकारों को बताया कि हैरिस एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ पारी का आगाज़ करेंगे. वो शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान एरॉन फिंच के साथ मिलकर ये जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले वो 456वें खिलाड़ी भी बन जाएंगे.

वहीं स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ मिडिल ऑर्डर में पांचवे नंबर पर टीम का भार उठाएंगे. उन्हें अनुभवी मिशेल मार्श के स्थान पर टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में ये स्थिती भी सपष्ट हो गई है कि मेज़बान टीम सिर्फ चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ों के साथ ही मैदान पर उतरेगी. जिसमें मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, पेट कमिंस और स्पिनर नाथन लायन होंगे.

टीम इंडिया की रणनीति भी कुछ-कुछ इससे मिलती जुलती ही है. भारत की पहले टेस्ट में चार गेंदबाज़ों के साथ ही उतर सकता है क्योंकि उसने अपने 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को जगह दी है.

ये है पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्लेइंग इलेवन:
मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन, पेट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेज़लवुड.