PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं. 13 वीं किस्त को लेकर किसान अभी इंतजार कर रहे हैं. खाते में किस्त न आने के पीछे वजह सूची से अपात्रों को बाहर करना है. राज्यों में इसको लेकर वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में अपात्र के खाते में धनराशि नहीं भेजी जाएगी. वहीं, केंद्र सरकार की बड़ी कोशिश यह भी है कि कोई पात्र किसान किस्त पाने से वंचित न रह जाए. केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान के तहत बड़ा अमाउंट किसानों के खाते में भेज दिया है. 


11.5 करोड़ किसानों के खाते में भेजे 2.24 लाख करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में कितनी धनराशि देश के किसानों के खाते में भेजी गई है. इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से संसद में जानकारी पेश की गई. रिकॉर्ड अनुसार, 11.5 करोड़ किसानों के खातों में 2.24 लाख करोड़ रुपये भेजे गए हैं. इस धनराशि में से कोविड के दौरान बड़ा अमाउंट किसानों के खाते में भेजा गया. करीब 1.7 लाख करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए हैं. इससे देश के किसानों को महामारी के दौरान अपने दैनिक खर्चों को चलाने में बहुत मदद मिली है.


किसानों की सुधर रही हालत
केंद्र सरकार ने संसद में कहा है कि इस योजना ने ग्रामीण आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का काम किया है. इससे किसानों को आर्थिक रूप से घर परिवार संचालन के लिए कर्जा भी नहीं लेना पड़ रहा है. देश में किसानों की हालत सुधर रही है. अधिक से अधिक किसानों को इस योजना के तहत जोड़ा जा रहा है. 


सालाना मिलते हैं 6 हजार रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. हर 4 महीने में 2 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. वर्ष 2022 में किसानों के खाते में एक जनवरी को ही किस्त पहुंच गई थी. लेकिन अब फरवरी को भी एक सप्ताह हो गया है. लेकिन किसानों को किस्त नहीं मिली है. केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि किसानों को किस्त पानी है तो ई-केवाईसी, भूलेख अपडेट और अन्य अपडेशन जरूर करा लें. आधार को एनपीसीआई से भी लिंक करा लें. अपडेट और आधार कार्ड लिंक न होने पर किसानों के खाते में 13 वीं किस्त नहीं पहुंचेगी.  


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Millets Year: अब दिल्ली के एम्स में खुलेगी मिलेट कैंटीन, जहां मिलेगा मोटे अनाज से मिलेगा खाना