खेतों में धान पक चुके हैं. किसानों ने खरीफ की इस फसल को काटना शुरू कर दिया है. कई स्टेट्स में तो किसान फसल काटकर मंडी ले जा चुके हैं. अधिकांश राज्यों में धान खरीद(paddy purchase) की7 घोषणा कर दी गई है. अधिकांश राज्यों में MSP पर धान खरीद की घोषणा कर दी गई है. हरियाणा में किसान और सरकार के बीच चल रही टेंशन की वजह से अभी तक धान खरीद की तारीख(date of paddy purchase) का एलान नहीं हुआ था. अब हरियाणा सरकार धान की खरीद की डेट तय कर दी है.

1 अक्टूबर से 400 से अधिक मंडियों पर धान खरीदहरियाणा में धान खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी. इस बार धान खरीद का लक्ष्य 55 मीट्रिक टन रखा गया है. इसके लिए प्रदेश सरकार(state goverment of hariyana) ने 400 से अधिक मंडियों में खरीफ फसल की व्यवस्था करने के निर्देश जिला अफसरों को दिए हैं. एक और व्यवस्था इस बार की गई है कि जो धान एमएसपी पर नहीं खरीदा जाता. इनमें बासमती व डुप्लीकेट बासमती शामिल हैं. इनर 4 परसेंट मार्केट फीस की जगह अब 100 रुपये प्रति क्विंटल फीस लगेगी. इसमें 50 रुपये मंडी बोर्ड में और 50 रुपये हरियाणा ग्रामीण विकास फंड में जमा होंगे. 

इतनी एमएसपी पर यह डिपार्टमेंट खरीदेंगेखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा धान की 50 परसेंट, नाफेड 30 परसेंट, हरियाणा राज्य भंडारण निगम 15 परसेंट और  भारतीय खाद्य निगम 5 प्रतिशत धान खरीदेगा. हर दिन इसकी रिपोर्ट सीनियर अफसरों को भी भेजी जाएगी. सभी मंडियों ने प्रॉपर बारदाने के इंतजाम करने के लिए कहा है. किसानों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी. हेल्प डेस्क पर मार्केटिंग बोर्ड लगा हुआ होगा. जो दूर से किसानों को दिखाई देगा. हेल्प डेस्क पर हर समय एक कर्मचारी तैनात रहेगा जो किसानों की समस्या सॉल्व करेगा.

फसलों का एमएसपी तय कियाधान(कॉमन) - 2040 रुपए क्विंटलधान(ग्रेड ए) -  2060 रुपये क्विंटलबाजरा - 2350 रुपये क्विंटलमक्का - 1962 रुपये क्विंटलमूंग - 7755 रुपये क्विंटलमूंगफली - 5850 रुपये क्विंटलतिल - 7830 रुपये क्विंटलअरहर व उड़द - 6600 रुपये प्रति क्विंटल

किस फसल के लिए कितनी मंडीधान - 201बाजरा - 86मक्का - 19मूंग - 38सूरजमुखी - 9 मूंगफली - 7तिल - 27अरहर - 22उड़द - 10

ये भी पढ़े : Best Paddy CROP: यहां इस बीज से 130 दिन के बजाय 90 दिन में पके धान, किसानों के चेहरे खिले

ये भी पढ़े : Kharif Crop: कम बारिश से 14.99 करोड़ टन रह सकती है खरीफ फसलों की पैदावार, कृषि मंत्रालय ने जारी किए यह आंकड़े