Stock Market Closing On 26th September 2022: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए मायूसी भरा साबित हुआ है. देसी विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते बाजार औंधे मुंह जा गिरा. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 953 अंकों की गिरावट के साथ 57,145 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 311 अंक गिरकर 17,016 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और आरबीआई द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना और वैश्विक मंदी की आशंका के चलते भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन 1000 अंकों के करीब जा लुढ़का है. ये लगातार दूसरा ट्रेडिंग सेशन है जब बाजार में 1,000 अंकों के करीब गिरावट देखी गई है. शुक्रवार 23 सितंबर को भी सेंसेक्स में 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी. बाजार में आईटी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. बैंक निफ्टी 930 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. ऑटो, एनर्जी, मेटल्स, फार्मा, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी इस गिरावट से अछूते नहीं रहे. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 7 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि बाकी 43 शेयरों में गिरावट रही तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 7 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए बाकी 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 

BSE पर  सोमवार को 3,707 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें केवल 656 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 2925 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 123 शेयरों के भाव में कोई तब्दीली नहीं आई है.आज के ट्रेडिंग सेशन में 222 शेयर में अपर सर्किट के साथ तो 469 शेयर  लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. बाजार का मार्केट कैप शुक्रवार के मुकाबले 6.50 लाख करोड़ रुपये के करीब घटकर बंद हुआ है. 

चढ़ने वाले शेयर्सआज के कारोबारी सत्र में चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एचसीएल टेक 1.46 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.14 फीसदी, इंफोसिस 1.06 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.44 फीसदी, टीसीएस 0.40 फीसदी, नेस्ले 0.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Investors Wealth Loss: शेयर बाजार में ब्लैक मंडे के चलते निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान!

India GDP Growth Rate: S&P ग्लोबल रेटिंग ने कहा, महंगाई से अभी नहीं मिलेगी राहत, 2022-23 में 7.3% रह सकता है GDP