Nano DAP Benefit: नैनो डीएपी का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. एक या दो दिन में नैनो डीएपी को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल जाएगी. केंद्र सरकार के स्तर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. नैनो डीएपी बाजार में आने का सबसे बड़ा फायदा किसानों को होगा. बाजार में बिकने वाली रेगुलर डीएपी के मुकाबले ये बेहद सस्ती होगी. हालांकि, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(ICAR) ने सुझाव दिया है कि इसे एक वर्ष के लिए अस्थायी रूप से जारी किया जाए. अंतिम निर्णय इसके नतीजे देखकर लिए जाएं. 


क्या है उर्वरक मंत्रालय की तैयारी


नैनो डीएपी को लेकर उर्वरक मंत्रालय की ओर से गंभीरता से तैयारी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि जैव-सुरक्षा और टॉक्सिसिटी टेस्ट की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि नैनो डीएपी उपयोग के लिए सेफ है. जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी.


इन मुददों पर जल्द होगी तस्वीर साफ


नैनो डीएपी के इस्तेमाल को लेकर अभी पिक्चर होनी शेष है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि इस खाद का इस्तेमाल व्यवसायिक खेती में होगा या फिर केवल बीज रूपी खेती में किया जाएगा. हालांकि जल्द ही केंद्र सरकार इसकी तस्वीर साफ कर देगी आईसीएआर के सुझाव को केंद्र सरकार ने भी गंभीरता से लिया है. वहीं, इफको और कोरोमंडल इंटरनेशनल भी डीएपी को इस्तेमाल के लिए सहमति देने की बात कह रहे हैं. ऐसे में संभावना यही है कि नैनो डीएपी प्रयोग के लिए जल्द ही बाजार में होगी. 


रेगूलर डीएपी से अच्छा होगी नैनो डीएपी


मीडिया रिर्पोअ के अनुसार, केंद्र सरकार के स्तर से कहा गया है कि जिस तरह नैनो यूरिया, रेगूलर यूरिया से बेहतर निकला है. वैसे ही रेगूलर डीएपी से नैनो डीएपी प्रयोग में अच्छी होगी. नैनो डीएपी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार का अभियान भी चलाएगी. 


इतनी सस्ती होगी नैनो डीएपी


इफको के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि नैनो डीएपी को अगले खरीफ सीजन में 500 मिलीलीटर की बोतल में बेचा जाएगा. इसकी कीमत 600 रुपये होगी. यह डीएपी के रेगुलर 50 किलो के बैग बराबर होगी. रेगूलर डीएपी सब्सिडी पर 1,350 प्रति बैग बेचा जाता है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें:- 5 लाख से अधिक किसानों को सूखा जैसे हालातों से मिलेगी राहत, सोलर पंप और बिजली कनेक्शन से दूर होगी समस्याएं