Crop purchase in Rajasthan: देशभर में खरीफ फसलों की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. किसानों ने भी उपज को मंडियों में ले जाना शुरू कर दिया है. त्योहार के बीच देश की ज्यादातर मंडियां बंद रहेंगी, इसलिये किसानों को भी उपज का सही प्रबंधन करने की सलाह दी जा रही है. इसी कड़ी में अब 1 नवंबर से राजस्थान ने भी मूंग, उड़द और सोयाबीन को एमसएपी पर खरीदने का ऐलान कर दिया है. इसके लिये राफैड ने 27 अक्टूबर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MSP Registration) की प्रोसेस शुरू करने की तैयारी कर ली है. इसके बाद 1 नवंबर से लेकर करीब 879 केंद्रों पर मूंग, उड़द और सोयाबीन और 18 नवंबर से मूंगफली को एमसएपी पर खरीदा जायेगा. 
 
खरीद केंद्रों पर करवायें ऑनलाइन पंजीकरण
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP 2022) पर उपज की खरीद के लिये ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है. इसके बाद किसान चाहें तो अपनी उपज को ई-नाम (E-NAM) पर भी बेच सकते हैं. राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि राज्य में उपज की बिक्री करने वाले किसानों की सुविधा के लिये व्यवस्थायें की जा ही है. अब किसान खरीद केंद्रों के साथ-साथ ई-मित्र सेंटर पर जाकर भी ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.



  • जानकारी के लिये बता दें कि भारत सरकार ने राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल चार फसलों की खरीद का लक्ष्य रखा है. 

  • राज्य में 419 खरीद केंद्र, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों और 460 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर बनाये गये हैं.

  • यहां मूंग को 7,755 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द को 6,600 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली को 5,850 रुपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन को 4,300 रुपये क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा.

  • राज्य में मूंग के लिये 363, उड़द के लिये 166, मूंगफली के लिये 267 और सोयाबीन के लिये 83 केंद्र निर्धारित किये गये हैं.


इस तरह करवायें ऑनलाइन पंजीकरण
राजस्थान में एमएसपी पर फसल बेचने के लिये किसानों को कुछ दस्तावेज भी साथ में रखने होंगे. इसमें किसान का जन आधार कार्ड नंबर, खसरा गिरदावरी की प्रति पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी. 



  • नियमों के मुताबिक, जन आधार कार्ड में अंकित नामों से भी गिरदावरी वाले नाम के लिये रजिस्ट्रेशन करा पायेंगे.

  • बिना गिरदावरी के रजिस्ट्रेशन करवाने पर किसान की उपज का एमएसपी पर नहीं खरीदा जायेगा. 

  • उपज की खरीद के लिये किसान का रजिस्ट्रेशन संबंधित तहसील से बाहर नहीं होगा.

  • ई-मित्र केंद्रों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे एमएसपी योजना के तहत किसानों का रजिस्ट्रेशन करते समय सावधानी बरतें.


हेल्पलाइन नंबर भी जारी
राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहनी फसलों की खरीद (Pulses Purchase on MSP) के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू की जायेगी. किसानों की सुविधा के लिये राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर-1800-180-6001 भी जारी किया है. एमएसपी रजिस्ट्रेशन से लेकर फसल की बिक्री या भुगतान में कोई भी समस्या होने पर इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शंका समाधान कर सकते हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें-


राजस्थान के 4,500 गांव में जल आपूर्ति के लिए 2600 करोड़ खर्च करेगी सरकार