हाथ वाले ट्रैक्टर को लोग मिनी ट्रैक्टर के नाम से भी जानते हैं, यह छोटे किसानों के लिए उपयोगी कृषि उपकरण है. ऐसे में कई लोगों के मन में छोटे ट्रैक्टर खरीदने का विचार आता है. लेकिन अक्सर लोगों को इसकी कीमत पता नहीं होने की वजह से वे मन बदल देते हैं. आप भी मिनी ट्रैक्टर लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है.


मिनी ट्रैक्टरों की कीमत


बता दें कि भारत में मिनी ट्रैक्टरों की कीमत 2.9 लाख रुपए से शुरू होती है जो 6 से 7 लाख तक जाती है इसकी कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है. हॉर्स पावर जितनी अधिक होती है, कीमत उतनी ही ज्यादा होती है. 10 से 15 PH वाले छोटे ट्रैक्टर की कीमत 1 से 2 लाख के बीच में होती है. वहीं 15 से 20 PH वाले ट्रैक्टर की कीमत 2 से 3 लाख तक जाती है. इसके अलावा इसकी कीमत ब्रांड पर भी निर्भर करती है. यही नहीं कुछ फीचर्स जैसे कि - बैक होल लोडर, फ्रंट लोडर, पावर स्टीयरिंग आदि ट्रैक्टर की कीमत को बढ़ा सकता है. अगर आप किफायती कीमत पर मिनी ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो सोनालिका, महिंद्रा, स्वराज, जॉन डीलर, आईसर आदि कंपनियों से आप खरीद सकते हैं.


सरकार दे रही सब्सिडी


बता दे कि राज्य सरकार की ओर से मिनी ट्रैक्टर योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत छोटे ट्रैक्टर और उसके सहायक उपकरणों की खरीदारी पर 90% तक सब्सिडी दी जाएगी. मिनी ट्रैक्टर योजना का लाभ अनुसूचित जाति और नव बौद्ध स्वयं सहायता समूह के सदस्य ही उठा सकते हैं. इस स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष और सचिव अनुसूचित वर्ग के होने चाहिए तभी छोटे ट्रैक्टरों पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा. जानकारी के मुताबिक योजना के तहत ट्रैक्टर और उसके सामान की खरीदारी करने पर 3.15 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. अगर योजना के लिए लक्ष्य से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं तो लाभार्थी का चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-  किसानों के लिए बड़े काम की है केसीसी योजना, 90 हजार किसानों को इस साल दिया जाएगा लाभ