Weather Prediction: देश में इन दिनों भीषण गर्मी पढ़ रही है. गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कुछ दिन पहले तक मौसम का हाल सामान्य था. लेकिन पिछले 3-4 दिनों से तापमान चढ़ता ही जा रहा है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में लोगों को राहत मिलती दिख रही है.

  


मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. तो वहीं कुछ राज्यों में हीट बेव चलने का अनुमान जताया गया है. चलिए जानते हैं आपके शहर में क्या रहने वाला है मौसम का हाल. 


इन राज्यों में बारिश होने का अनुमान


मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार असम मेघालय मणिपुर नगालैंड त्रिपुरा और मिजोरम में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है तो उसके साथ ही भारत के उत्तर पश्चिम राज्य जम्मू कश्मीर और लद्दाक में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना है.


तो वहीं  उत्तराखंड में 5 मई से लेकर 8 मई तक बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में अगले हफ्ते तक बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. 


इन इलाकों में हीट वेव ने किया बुरा हाल


भारत के दक्षिण के राज्य तमिलनाडु, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक और उड़ीसा समेत.  उत्तर पूर्व में में बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे क्षेत्रों में हीट वेव की जबरदस्त स्थिति देखने को मिल रही है. रायलसीमा में तापमान रिकार्ड 46 स्तर पर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में अगले चार-पांच दिनों में बारिश की संभावना है. 


यह भी पढ़ें:


आम के बिजनेस में मुनाफा ही मुनाफा, कुछ ही महीने में लखपति बन सकते हैं किसान


फसल खराब होने पर किन किसानों को मिलता है मुआवजा, जान लें अपने काम की ये बात