Organic Fertilizer: अच्छी फसल के लिए सही मिट्टी,  सही जलवायु और सही सिंचाई का होना बेहद जरूरी है. और जरूरी है सही समय पर फसल में सही खाद देना. जिससे फसल की ग्रोथ अच्छी हो सके.किसान सामान्य तौर पर बाजार में मिलने वाली केमिकल खाद खेत में इस्तेमाल कर लेते हैं. जिससे फसल को नुकसान होता है. 


इसलिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी सलाह दी जाती है कि किसानों को खेत में केमिकल खाद के बजाए अधिक से अधिक जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए. इसीलिए आज हम आपको गोवर से किस तरह जैविक खाद बनाते हैं. इस बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं.  


क्या है खाद बनाने की प्रक्रिया?


पहले हम आपको बताते हैं गोबर से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी. गोबर से खाद बनाने के लिए आपको गाय या भैंस का गोबर चाहिए होगा. इसके साथ ही गोमूत्र की जरूरत होगी. तो वहीं अच्छा मिट्टी और खराब हो चुकी दाल और लकड़ी का बुरादा चाहिए होगा. आप दही और गुड़ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके बाद आप एक प्लास्टिक का ड्रम लें.


उसमें गोबर, गोमूत्र, गुड, दाल और लकड़ी का बुरादा मिलाएं. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार गोबर की खाद के लिए आपको 10 किलों गोबर और 10 लीटर गोमूत्र, 1 किलो गुड कम से कम चाहिए रहता है. उसके साथ ही आपको 1 किलो मिट्टी में यह पूरा मिश्रण मिला देना है. इसके लिए आप किसी डंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे तो हाथ से भी बना सकते हैं. 


20 दिन बाद खाद तैयार


प्लास्टिक के ड्रम में जब आप गोबर से खाद बनाने का पूरा मिश्रण तैयार कर लें. तो फिर इसे कम से कम 20 दिनों के लिए ढ़क कर रख दें. इस दौरान आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि ड्रम ऐसी जगह रखा हो जहां पर धूप ना आए.


वरना खाद खराब हो सकती है. इसलिए आप किसी छायादार जगह में ड्रम को रखें. वहीं कुछ दिनों के अंतराल पर आप ड्रम में मौजूद मिश्रण को चलाते रहें. 20 दिनों के भीतर आपकी जैविक खाद तैयार हो जाएगी. 


यह भी पढ़ें: खूब मुनाफे वाले होते हैं गुलाब, जानिए कैसे आसानी से करें इसकी खेती, किन चीजों का रखें ध्यान