Green Peas Benefit: बाढ़, बारिश और सूखा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. इस साल खरीफ सीजन की फसलों को आपदाओं से काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, केंद्र व राज्य सरकार भी किसानों की मदद करने से पीछे नहीं हटती हैं. हर सरकार सर्वे कराकर किसानों को आर्थिक कंपनसेशन देती है. किसानों की इनकम डबल करने की कोशिश भी केंद्र सरकार के स्तर से लगातार जारी है. बड़ी कंपनियों से संपर्क कर किसानों की इकॉनिमक स्थिति बेहतर करने में सरकार जुटी है. 


इनकम डबल करने के लिए बड़ी कंपनियों से करार


उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को बताया कि हरी मटर के बेहतर उत्पादन के लिए स्टेट गवर्नमेंट लगातार कदम उठा रही है. हरी मटर के कंपनियों की खरीद करने पर FPO (कृषक उत्पादक संगठन) सदस्यों को 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर पर अतिरिक्त मुनाफा होगा. इससे केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की इनकम बढ़ेगी. किसानों की इनकम डबल करने के लिए FPO के माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियों से करार किया गया है. 


इन कंपनियों के साथ हुआ अनुबंध


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने जालौन में किसानों को हरी मटर के उचित दाम दिलाने के लिए आईटीसी कंपनी, मेसर्स शांति शीत गृह प्राइवेट लिमिटेड, राज फ्रोजन, सोनू ट्रेडर्स लखनऊ, भू क्रांति से एफपीओ का करार किया है. इसको लेकर MOU पर भी हस्तक्षार हो गए हैं. 


मटर से एक करोड़ रुपये कमाएंगे किसान


एग्रीकल्चर मिनिस्टर ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. फिलहाल जालौन में दो कृषि उत्पादन संगठन एक्टिव हैं, इनमें लगभग 600 से अधिक किसान सदस्य जुड़े हैं. मटर उत्पादन होने से इन किसानों को एक करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट होगा. आने वाले सालों में किसानों की और अधिक आय बढ़ेगी. उन्होने कहा कि प्रदेश में 75 जिले हैं. स्टेट गवर्नमेंट की कोशिश रहेगी कि सभी जिलों में इसी तरह से कंपनियों को आगे आकर किसानों की इनकम बढ़ाई जाए.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें: अब अपने घर की छत पर भी उगा सकते हैं पपीता, गमले या ग्रो बैग्स में भी फलों से लद जाएगा पौधा, जानें पूरा तरीका