Eucalyptus Cultivation Tips: भारत में किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर अलग-अलग फसलों से भी खूब मुनाफा कमा रहे हैं. कई ऐसे पेड़ है जिनकी  खेती कर किसानों को करोड़ों का फायदा हो रहा है. इनमें से एक पेड़ है यूकेलिप्टिस जिसे नीलगिरी और सफेदा के नाम से भी जाना जाता है.


इस पेड़ की लकड़ी बाजार में काफी महंगी बिकती है किसान इसकी खेती से एक बार में ही करोड़ों रुपए कमा लेते हैं. चलिए जानते हैं क्या है यूकेलिप्टिस पेड़ की खेती का बिजनेस प्लान. जिससे आप कुछ ही सालों में कमा सकते हैं करोड़ों का मुनाफा. 


कैसे करें यूकेलिप्टस की खेती ?


यूकेलिप्टस ऑस्ट्रेलिया की प्रजाति का पेड़ है. भारत में इसकी सबसे ज्यादा खेती उत्तर प्रदेश में की जाती है. यूकेलिप्टस की खेती के लिए 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सही रहता है. इसके लिए दोमद मिट्टी सबसे सही मानी जाती है . यूकेलिप्टस की पौधे लगाने के लिए सबसे पहले खेतों को अच्छे से जोत लें.


उसके बाद मिट्टी को अच्छे से समतल कर लें. समतल होने के बाद 5-5 फीट की दूरी पर एक फीट चौड़े और एक फीट गहरे गड्ढे बना लें. इसके बाद तैयार पौधे को उसमें लगा दें. इस दौरान आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि जहां यह पौधे लगाए गए हैं. वहां जल निकासी की सही वयव्सथा जरूर हो.


एक बार की खेती में करोड़ों की कमाई 


यूकेलिप्टस के पेड़ को पूरी तरह बड़े होने में 8 से 10 साल का समय लग जाता है. 1 हेक्टेयर में यूकेलिप्टस के करीब 4000 पेड़ लगाये जा सकते हैं. पूरी तरह पेड़ों का विकास होने के बाद इसकी लकड़ी को काटकर बेचने से करोड़ों रुपये मुनाफे के तौर पर कमाए जा सकते हैं. यूकेलिप्टस की लकड़ी को खास तौर पर फर्नीचर के लिए प्लाईवुड के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मार्केट में हमेशा भारी डिमांड रहती है.  


यह भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में घर में लगाएं यह तीन पौधे, खूबसूरती के साथ वातावरण को भी रखेंगे सही