Crop Compensation In Telangana: पिछला साल तो किसानों के लिए अच्छा नहीं रहा था. पिछले खरीफ सीजन में बाढ़, बारिश और सूखे ने कहर बरपाया था. वहीं, किसानों को उम्मीद थी कि रबी सीजन में किसानों को मुनाफा हो जाएगा. लेकिन जमीनी हालात ऐसे नहीं दिख रहे हैं. किसानों को इस रबी सीजन में भी बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि के कारण लाखों रुपये की चोट पड़ी है. किसानों को हुए नुकसान की मदद के लिए राज्य सरकार आगे आ रही हैं. अब तेलंगाना सरकार किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में जुट गई है. राज्य सरकार ने किसानों के भीगे हुए चावल को भी खरीदने पर जोर दिया है.


फसल खराब होने पर मिलेगी धनराशि


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान पहुंचा है. लेकिन किसानों को हुए फसल नुकसान को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार तैयारी में जुटी है. जितनी धनराशि सामान्य धान के लिए दी जाती है. उतनी ही धनराशि बेमौसम बारिश से प्रभावित धान के लिए दी जाएगी. 


बैमोसम बारिश में कैसे हो कटाई, होगी स्टडी


मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि यदि कहीं बारिश हो रही है तो किसानों को कटाई करने से बचना चाहिए. इससे फसल अधिक प्रभावित हो सकती है. वहीं, राज्य में बड़ क्षेत्र में धान की बुवाई भी की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को निर्देशित किया है कि बेमौसम बारिश से यासंगी धान की फसल को किस तरह से बचाया जाए. इसको लेकर स्टडी की जाए. कृषि विभाग की चल रही समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधीनस्थ अधिकारियों को ये निर्देश दिए. 


किसानों को दे रहे 10000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा


तेलंगाना सरकार किसानों के हित में लगातार कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भीगे हुए चावल भी खरीदेगी. कोशिश रहेगी कि किसानों के चावल का एक दाना बर्बाद न होने पाए. वहीं, ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे रही है. नागरिक आपूर्ति विभाग के कमिश्नर अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी है कि बेमौसम बारिश सेे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन अनाज खरीद प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी.


ये भी पढ़ें: Pulses Price: देश में घट रही दालों की कीमत, जमाखोरी पर नकेल को केंद्र सरकार की ये है तैयारी