Subsidy on Seed Processing: फसलों से बेहतर उत्पादन लेने के लिये उन्नत किस्म के बीजों (Advanced Seeds) का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. बाजार में कई कंपनियां अलग-अलग किस्म के हाइब्रिड बीजों (Hybrid Seeds) को ऊंचे दामों पर बेचती हैं और मोटा मुनाफा कमाती है.


अब जल्द किसान भी जल्द खुद का बीज प्रसंस्करण बिजनेस (Seed Processing Business) शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे. इसी कड़ी बिहार सरकार ने भी बीज प्रसंस्करण (Seed Processing) के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस योजना के तहत बीजों की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिये किसान और किसान समूहों को इकाई लागत पर 25 प्रतिशत तक अनुदान (Subsidy on Seed Processing) दिया जा रहा है.


बीज प्रसंस्करण पर सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय (Bihar Agriculture Department, Horticulture Directorate) द्वारा बीज प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिये किसान, व्यक्तिगत निवेशक और किसान उत्पादन संगठनों को 25 फीसदी तक पूंजीगत अनुदान दिया जा रहा है.



  • बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत आवेदन करने पर किसानों और व्यक्तिगत निवेशकों को प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिये 15% तक अनुदान दिया जायेगा.

  • वहीं किसान उत्पादन संगठन (FPO/FPC) के लिये प्रसंस्करण यूनिट की इकाई लागत पर 25% तक सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है.






यहां करें आवेदन 
बिहार कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही बिहार कृषि निवेश नीति योजना (BAIPP Scheme) के तहत बीज प्रसंस्करण उद्योग पर आर्थिक अनुदान का लाभ लेने के लिये आधाकारिक पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अपेन नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क करके आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन फॉर्म और दस्तावेज जमा करवा सकते हैं. 


इन पर भी मिलेगी सब्सिडी
किसानों की आय बढ़ाने के लिये बिहार सरकार (Bihar Government) अब कृषि प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा दे रही है, जिससे गांव से शहरों की तरफ पलायन रोककर किसानों और ग्रामीणों को वहीं रोजगार दिया जा सके. इसी कड़ी में फल, सब्जियां, मखाना, औषधीय और सुगंधित पौधों के साथ-साथ चाय, शहद और मक्का की प्रोसेसिंग के लिये भी किसानों और किसान उत्पादक संगठनों (Farmers Producer Company) को आर्थिक अनुदान (Subsidy on Processing) दिया जायेगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Agriculture Advisory: जरा भी लापरवाही बरती तो कम हो जायेगा अरहर का उत्पादन, कृषि एक्सपर्ट ने दिये कुछ टिप्स


Subsidy Offer: खेती के लिये डीजल की खरीद पर 1250 रुपये की सब्सिडी, 69 लाख किसानों को मिलेगा फायदा