Aloe Vera Farming In Rajasthan: देश में किसान अलग अलग तरह की खेती कर सालाना लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. विशेषज्ञ सुझाव देते हैं कि पारंपरिक खेती से हटकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं, कुछ लोग अलग सोच विकसित कर नजीर बन जाते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण एलोवेरा की खेती करने वाले किसान ने पेश किया है. कभी लाचारी में जिंदगी गुजारने वाले ये किसान आज एलोवेरा से लाखों रुपये की कमाई कर दूसरों के लिए नजीर बन रहे हैं. 


पिता की मौत के बाद की बर्तन साफ करने की नौकरी


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के अजय स्वामी अब 32 वर्ष से अधिक के हो चुके हैं. उनका बचपन काफी संघर्ष भरा रहा है. बचपन में उनके पिता की मौत हो गई. घर पर कोई इनकम का सोर्स न होने के कारण बड़ी मुश्किल से आठवीं की पढ़ाई कर पाएं. खर्चा नहीं निकला तो पढ़ाई छोड़ दी. परिवार में खर्चे का संकट आया तो चाय की दुकान पर बर्तन धोने की नौकरी शुरू कर दी. थोड़ी बहुत पूंजी जमा की तो चाय की दुकान खोल ली. इसमें भी गुजर बसर नहीं हुई तो उनका ख्याल अपनी खेती की ओर गया. बस से यही से वो खेतीबाड़ी में जुट गए. 


दो बीघा में बनाया एलोवेरा की खेती का प्लान


अजय के पास अपनी दो बीघा जमीन थी. लेकिन उसमें भी खास बचत नहीं हो रही थी. लेकिन अब क्या किया जाए? इसको लेकर गहन मंथन शुरू कर दिया. उसी समय बाजार में एलोवेरा फेशवॉस समेत अन्य प्रॉडक्ट आ रहे थे. इसकी बाजार में डिमांड भी थी. मार्जन भी अच्छा मिल रहा था. उसके बाद तय किया कि एलोवेरा की ही खेती की जाएगी. लेकिन अब एलोवेरा का पौधा कहां से मिलें. यह संकट सामने आ गया. बाद में चुरू के एक कब्रिस्तान में एलोवेरा पौधा उगे होने की जानकारी मिली. वहां से किसी तरह वाहन में भरकर एलोवेरा के पौधे लाए और खेत में लगा दिए.


अब एलोवेरा के लड्डू बनाकर कर रहे लाखों की कमाई


अजय पहले पानी वाली बॉटल में एलोवेरा का जूस बनाकर बेचते थे. इसे लोग काफी पसंद करते थे. धीरे धीरे इसकी डिमांड बढ़ी तो उन्होंने कंपनियों को सप्लाई शुरू कर दी. अब वह एलोवेरा के 45 तरह के प्रोडेक्ट तैयार कर रहे हैं. उनके सभी प्रॉडक्ट का बाजार में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अब उन्होंने एलोवेरा से लड्डू बनाना शुरू कर दिया है. एलोवेरा से सालाना उनकी लाखों रुपये की कमाई हो रही है. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- इस स्कीम से हाईटेक हो जाएगी बागवानी, एडवांस कृषि यंत्रों पर 1 लाख तक का अनुदान, ये मौका ना गवाएं!