Subsidy on Sprinkler Irrigation: रबी सीजन में खेती के लिए बीज, खाद, उर्वरक और सिंचाई जैसे कई इंतजाम करने होते हैं. बिहार जैसे राज्यों में सूखा पड़ने के बाद सिंचाई की व्यवस्था करना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम होता जा है. ऐसे में सूक्ष्म सिंचाई तकनीक फायदेमंद साबित हो सकती है. इसके लिए बिहार राज्य सरकार ने 90 प्रतिशत तक सब्सिडी का ऑफर दिया है.
बता दें कि ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकलर सिंचाई करने के लिए मिट्टी की नमी कायम रहती है, पानी की बचत होती है और फसल को भी मिट्टी के सभी पोषक तत्व मिल जाते हैं. जहां आज पूरी दुनिया पानी की कमी का सामना कर रही है. ऐसी स्थिति में सूक्ष्म सिंचाई की ड्रिप और स्प्रिंकलर तकनीक कम पानी में बेहतर पैदावार लेने में मदद करेंगी.
माइक्रो एरिगेशन के लिए सब्सिडी
बिहार सरकार ने 'पर ड्रॉप मॉर क्रॉप' अभियान के तहत ड्रिप सिंचाई तकनीक अपनाने के लिए कुछ खर्च में 90 प्रतिशत तक अनुदान देने का फैसला किया है. इससे किसानों के ऊपर सिंचाई का भारी-भरकम खर्च का बोझ नहीं पड़ेगा. साथ ही कम पानी के खर्च में ही फसल की ठीक तरह से सिंचाई भी हो जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान बिहार कृषि विभाग के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी जिले में कृषि विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.
70 प्रतिशत तक पानी की बचत
जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में अब सिंचाई की ड्रिप और स्प्रिंकलर तकनीक काफी लोकप्रिय हो रही है. चाहे बागवानी फसलों की खेती हो या पारंपरिक खेती, किसान अपनी सहूलियत और किस्मों के हिसाब से सिंचाई उपकरण लगा सकते हैं. इन तकनीकों से पर्यावरण को भी कई फायदे होते हैं.
दरअसल ड्रिप सिंचाई से पानी का वाष्पीकरण नहीं होता. साथ ही भूजल स्तर भी कायम कहता है. एक रिसर्च के मुताबिक, ड्रिप सिंचाई से करीब 70 प्रतिशत तक पानी की बचत कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इससे फसलों के उत्पादन और क्वालिटी में 20 से 30 फीसदी का फर्क देखा गया है. यही कारण है कि कृषि विशेषज्ञ भी किसानों को ये सिंचाई की तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
सूखा के बीच फायदेमंद है ड्रिप सिंचाई
कृषि के लिहाज से साल-2022 काफी नुकसानदेह साबित हुआ. कभी सूखा-कभी बाढ़ जैसे जोखिमों के बीच किसान फसलों से ही उत्पादन ही नहीं ले पाये. बिहार में कम बारिश के कारण करीब 11 जिलों में सूखा जैसे हालात पैदा हो गये. ऐसे में अब सरकार की तरफ से सिंचाई तकनीकों पर सब्सिडी की सुविधा एक बेहद अच्छी पहल मानी जा रही है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- जहां उगाया, वहीं बेचें! पहली बार यूपी के उत्पादक जिलों में ही बिकेगा बाजरा-मक्का, यहां करें रजिस्ट्रेशन