Crop Purchase on MSP: देशभर में खरीफ फसलों की कटाई का काम पूरा हो चुका है और किसान अपनी उपज को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश में किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब यूपी के मक्का और बाजरा उत्पादक जिलों में पहली बार एमएसपी पर किसानों की उपज खरीदी जाएगी. किसानों को मक्का और बाजरा की उपज को लेकर दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा, बल्कि अपने ही जिलों की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचकर वाजिब दाम हासिल कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने पंजीकरण की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही जल्द से जल्द अपनी फसल का पेमेंट पाने के लिए भी एडवायजरी भी जारी की है.


जहां उगाएं, वहीं बेचें मक्का-बाजरा
जाहिर है कि साल 2023 को पोषक अनाज वर्ष के तौर पर मनाने की तैयारियां चल रही हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत दी है. अब राज्य के किसान मोटे अनाजों के अंतर्गत मक्का और बाजरा की उपज को अपने ही जिलों में स्थित केंद्रों में बेच पाएंगे. सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अधिक उत्पादन वाले जनपदों में 15 अक्टूबर से लेकर 15 दिसंबर 2022 तक मक्का-बाजरा की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP 2022) पर की जाएगी.


यहां करवायें रजिस्ट्रेशन 
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्का और बाजरा बेचने के लिए यूपी सरकार ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. किसान चाहें तो जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या मोबाइल पर भी पंजीकरण करवा सकते हैं. कृषि खाद्य विभाग के ऑफिशल पोर्टल fcs.up.gov.in पर जाकर भी सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि देशभर में एमएसपी पर फसलों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है.


मिलेगी ऑनलाइन पेमेंट
अकसर किसान अपनी उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के बाद उसके भुगतान को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. समय पर भुगतान ना मिल पाने के चलते कई बार किसानों का आर्थिक संकट में मंडराने लगता है. इस समस्या के समाधान के लिए भी यूपी सरकार ने एक प्लान तैयार कर लिया है. एसएसपी पर बाजरा और मक्का की बिक्री के बाद किसानों को भुगतान सीधा बैंक खाते में किया जाएगा, इसलिए रजिस्ट्रेशन के समय आधार से लिंक बैंक खाता ही दर्ज करवाएं. यह किसानों के ऊपर है कि वह किसी भी बैंक खाते में भुगतान ले सकते हैं. बस बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.


यहां करें फोन 
उत्तर प्रदेश में मोटे अनाजों के अंतर्गत मक्का एवं बाजरा की खरीद के लिए सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं. किसान भाइयों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर-1800-1800-150 (Toll Free) भी जारी किया गया है. इस नंबर पर फोन करके किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें-


आलू-टमाटर के उत्पादन में 5% तक गिरावट, 2.3 फीसदी तक कम गेहूं का उत्पादन, क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े