Winter Garden: कभी पेड़-पौधे लगाने के काम सिर्फ किसानों तक ही सीमित था, लेकिन अब शहरों में देखिए. यहां गार्डनिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग अपने घर पर ही सब्जियां और हर्ब्स उगा रहे हैं. ये शौक फूलदार पौधे लगाने से शुरू होता है और देखते ही देखते क्या बालकनी, क्या छत, सब जगह हरियाली ही हरियाली बढ़ने लगती है. कई प्लांट्स को आप घर के अंदर भी लगा सकते हैं. ये ना सिर्फ आपके घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का काम करेंगे, बल्कि घर के इनवायरमेंट को पॉजिटिव बनाकर गुड लक भी लगाएंगे. अभी क्रिसमस फेस्ट की तैयारियां चल रही है. जल्द न्यू ईयर भी आने वाला है. आप चाहें तो इस ऑकेजन पर अपने घर में ये 5 लकी प्लांट्स लगा सकते हैं.


एलोवेरा प्लांट
घर के लिए एलोवेरा प्लांट को बेहद लकी मानते हैं. ये एक हर्बल प्लांट है. जो आपकी हेल्थ को भी इंप्रूव करेगा. एलोवेरा प्लांट को अपने घर की बालकनी में भी लगा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इस प्लांट के एक्स्ट्रा केयर नहीं चाहिए. सर्दियों में ज्यादा पानी लगाने की भी जरूरत नहीं होती. सिर्फ गमले में मिट्टी भरके भी एलोवेरा प्लांट लगा देंगे तो ये सालोंसाल हेल्दी इनवायरमेंट बनाएगा.


हल्दी प्लांट
हल्दी को मसाला और हर्ब्स की कैटेगरी में रखते हैं. इस पौधे को घर पर भी बड़े आसानी से उगा सकते हैं. ये सेहत के लिए जितना फायदेमंद है, आपके घर के लिए भी लकी साबित हो सकता है. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है. फिर आप चाहें तो इसे अपने किचन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये दिखने में अदरक की तरह ही होता है. अगर आपके घर में हल्दी का कंद पड़ा है तो सीधा गमले में लगाकर ये पौधा उगा सकते हैं.


बैंबू प्लांट
बैंबू यानी बांस सिर्फ किसान कम्यूनिटी में ही नहीं, शहरों में भी बहुत फेमस है. लोग अपने घर के दरवाजे पर, बालकनी में और छत पर भी बांस का पौधा लगाते हैं. इसे गुड लक साइन तो मानते ही है, ये एक बेस्ट नेचुरल एयर प्यूरीफायर है, जो इनवायरमेंट को क्लीन करके पॉज़िटिविटी इंप्रूव करता हैं, हालांकि मार्केट में बांस की कई वैरायटी मिलती हैं. आप चाहें तो इसे पानी में या फिर गमले में भी लगा सकते हैं.


मनी प्लांट
मनी प्लांट एक बेलदार पौधा है, जिसे लगाने से घर में समृद्धि बढ़ती है. घर बालकनी में इसे लगाएंगे तो मनी प्लांट की बेल देखते ही देखते पूरे घर में फैल जाएगी. मनी प्लांट का पौधा किसी भी नर्सरी से खरीदकर लगा सकते हैं या ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.


तुलसी प्लांट
तुलसी एक हर्बल पौधा है, जिसे हिंदू धर्म के अनुसार बेहद शुभ मानते हैं. रोजाना तुलसी तो जल देने से आपका गुड लक बढ़ जाएगा. इस पौधे को आप घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं. ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा अकेले ना लगाएं. इस पौधे को ग्रो करने के लिए साथ में कोई और पौधा या दो तुलसी के पौधे साथ में लगाएं. इससे भी घर की नकारात्मकता दूर होती है.


ज़ेड प्लांट
बहुत ही कम लोग जानते हैं, लेकिन क्रासुला यानी जेड़ प्लांट पॉजिटिव और गुड लक मैगनेट प्लांट है, जिससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं. इस प्लांट को आप घर के अंदर भी लगा सकते हैं. बता दें कि इस प्लांट को भी ज्यादा इरिगेशन और केयर नहीं लगती. घर के किसी भी कोने में रखकर इसे अपने घर की सकारात्मकता बढ़ा सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- क्या आपके घर पर उग सकता है 3000 रुपये किलो वाली इलायची का पेड़? ऐसे उगाना होता है