दुनिया के सबसे मोटे बच्चे ने किया कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन, 4 साल में घटाया 108 किलो वजन
आर्या ने वजन कम करने का सफर 2016 में शुरू किया था. ट्रेनर अदे ने बताया कि जब वह पहली बार आर्या के माता-पिता से मिले तो उन्होंने उनसे बच्चे की दिनचर्या के बारे में पूछा और उसे संतुलित आहार देने की सलाह दी. Photo- Getty
आर्या की एक सर्जरी की जा चुकी है लेकिन अभी उनके शरीर में एक्सट्रा लटकती त्वचा बची हुई है जो वजन कम करने से हुई है. उसे हटाने के लिए कम-से-कम 2 सर्जरी और होगी. Photo- Getty
आर्या के इस मेकओवर के बारे में उनके पिता ने कहा कि बैरिएट्रिक सर्जरी, डाइट प्लान और रोजाना एक्सरसाइज से आर्या को वजन कम करने में सफलता मिली है. Photo- Getty
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्या परमाना की तस्वीरें और वीडियो को अदे राय नाम के एक ट्रेनर ने पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में आर्या के अबतक के सफर को दिखाया गया है. Photo- Getty
आर्या का नया रूप अब लोगों को हैरत में डाल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आर्या एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. Photo- Getty
कभी दुनिया के सबसे भारी भरकम बच्चे का तमगा पाने वाले आर्या परमाना ने अपनी मेहनत से सबको चौंका दिया है. 193 किलो वजनी आर्या ने अपना वजन आश्चर्यजनक रूप से 108 किलो कम कर लिया है. आर्या परमाना इंडोनेशिया के रहने वाले हैं. Photo- Getty