एपिसोड की शुरुआत में अभिरा-रूही-अरमान किचन में नजर आएंगे

अभिरा और रूही मेनू के लिए लड़ते नजर आएंगे

जहां अरमान कहेगा कि दोनों खाना बनाए

और जिसका अच्छा होगा वही खाना दादी सा की दोस्तों के सामने पेश होगा

खाना बनाते हुए अभिरा को एक ऑफिस से कॉल आएगा

जहां खाना बनाते बनाते अभिरा ऑफिस का काम भी मैनेज करेगी

मौके का फायदा उठा रूही अरमान के करीब आने की कोशिश करेगी

इसे देखते हुए अभिरा रूही को उसकी हरकतों के लिए ताना भी मारेगी

वहीं सुवर्णा-सुरेखा को पता चलेगा कि बड़े पापा के अकाउंट में सिर्फ 1 लाख रुपए हैं

ऐसे में वे दोनों घर चलाने के लिए काम करने की सोचेंगीं