बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अंकिता लोखंडे जमकर पार्टी कर रही हैं

हाल ही में अंकिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बहुत फूडी हैं

अंकिता ने कहा कि वो डाइट पर नहीं होतीं तो सबकुछ खाती हैं

अंकिता ने कहा कि वो एक बार में 5-10 वड़ा पाव भी खा जाती हैं

लेकिन उसके बाद वो अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हैं और वजन कंट्रोल कर लेती हैं

अंकिता सुबह 3.30 बजे उठती हैं और मेडिटेशन करती हैं

5.30 बजे से अंकिता वर्कआउट करने चली जाती हैं और 7.30 वापस आकर सो जाती हैं

अंकिता इंटरमिटेंट फास्टिंग करती हैं, एक्ट्रेस की ईटिंग विंडो 11 बजे से 7 बजे तक है

अंकिता रात में 9 या 9.30 तक सो जाती हैं

अंकिता कहती हैं कि वो किसी चीज को छोड़ती नहीं, जरूरत के अनुसार डाइट में एड करती हैं