पहले अरमान मलिक और अब यूट्यूबर सनी राजपूत भी अपनी दो बीवियों के कारण काफी पॉपुलर हो रहे हैं

सनी राजपूत ने भी दो शादियां की हैं, इनकी पहली पत्नी का नाम रूप है और दूसरी का नाम मानसी

सोशल मीडिया पर यूजर्स सनी राजपूत की अरमान मलिक से तुलना करते हुए दिखाई दे रहे हैं

सनी पर अरमान को नकल करने का आरोप भी लग चुका है, हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी लाइफ एकदम अलग है

सनी को रूप से कॉलेज में प्यार हुआ था, लेकिन फैमिली को ये प्यार मंजूर नहीं था

ऐसे में सनी और रूप दोनों अलग हो गए, इसी बीच सनी की मुलाकात मानसी से हुई और दोनों को प्यार हो गया

अब सनी ने मानसी से शादी करने का मन बना लिया था, इसी बीच उनके घरवालों ने रूप से शादी करवा दी

सनी इस शादी से खुश नहीं थे, ऐसे में रिश्ते को ठीक करने के लिए बेबी प्लानिंग भी कर ली

लेकिन तब भी वो मानसी को नहीं भूल पाए, ऐसे में रूप ने सनी को मानसी के पास जाने के लिए कहा

मानसी से सनी ने शादी तो कर ली लेकिन वो रूप को भी नहीं खोना चाहते थे, इसलिए वो दोनों पत्नियों के साथ रहते हैं