अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल मलिक की प्रेग्नेंसी में क्या कॉम्प्लिकेशन आई है स्लाइड्स के जरिए जानें

अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल मलिक जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं

हाल ही में पायल की ब्लड और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामने आई है

पायल की रिपोर्ट्स के बारे में जानने के बाद हर कोई परेशान नजर आ रहा है

अपने नए व्लॉग में पायल ने बताया कि कि उनके दोनों बच्चे गर्भ में उल्टे हैं

इतना ही नहीं पायल ने ये भी बताया कि उनके शरीर में खून की कमी है

वहीं एक बच्चे के गले में नाल फंसा हुआ है

मलिक फैमिली के फैंस पायल के बच्चों के लिए दुआ करते नजर आ रहे हैं

पायल और कृतिका ने बच्चों की स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है

पायल और कृतिका अलमारी से लेकर सोने का झूला तक ले आए हैं