अरमान मलिक की दोनों बीवियां पायल और कृतिका में आखिर क्यों लड़ाई हुई, स्लाइड्स के जरिए जानें

अरमान मलिक के बेटे चिरायु ने व्लॉग शेयर किया है जिसमें पायल और कृतिका के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली

दरअसल कृतिका से नितिन पूछते हैं कि भाभी जैद की तबीयत कैसी है

कृतिका अपने बेटे जैद की तबीयत के बारे में बता ही रही थीं कि बीच में पायल बोल पड़ती हैं

पायल को बीच में बोलता देख कृतिका थोड़ी गुस्सा हो जाती हैं

पायल से कृतिका कहती हैं कि तू ही बोल ले पहले, पायल सॉरी भी बोलती हैं

लेकिन पायल से कृतिका कहती हैं कि तू बड़ी है तू ही बोल ले

उसके बाद पायल कार्ड दिखाती हैं जो चीकू ने उनके और कृतिक के लिए बनाई होती है

पायल बताती हैं कि चीकू ने कार्ड पर लिखा है-आई लव यू मॉम

हालांकि बाद में कृतिका और पायल के बीच सबकुछ नॉर्मल दिखता है और दोनों बच्चों के नाम के बारे में बात करते हैं