अरमान मलिक और पायल मलिक की बेटी तूबा की सांसे अचानक बंद हो गई

तूबा की ऐसी हालत देख पायल और अरमान की बहन सपना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था

अरमान ने पायल को कहा कि तूबा को कुछ नहीं होगा रो मत

हालांकि तूबा की ऐसी हालत देख पायल से कंट्रोल नहीं हो पा रहा था

पायल को रोता देख अरमान को गुस्सा आने लगा

अरमान ने पायल को कहा कि रोने से मनहूसियत फैलती है

अरमान ने पायल को कहा कि चुप होकर तूबा को फीड करवा

अरमान ने पायल को कसम भी दी कि अब से रोना नहीं है

व्लॉग में अरमान कहते दिखे कि लगता है उनके घर को किसी की नजर लग गई

अरमान ने कहा कि वो ये सब नहीं मानते, लेकिन आए दिन कोई ना कोई मुसीबत पता नहीं आती रह रही है