देबिना और गुरमीत की बड़ी बेटी लियाना का आज 3 अप्रैल को पहला बर्थडे है

देबिना ने लियाना की केक से सजी कुछ तस्वीरें साझा की हैं

देबिना ने कैप्शन में लिखा जब से लियाना उनके जीवन में आई है, कभी भी सुस्त पल नहीं रहा है

इसके साथ ही देबिना ने लिखा कि और ऐसे ही वह 1 साल की हो गई

बर्थडे से पहले भी देबिना ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया था

देबिना आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर लियाना की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं

देबिना लियाना संग जमकर मस्ती करती हैं

पिछले साल दिसंबर में देबीना और गुरमीत को एक और बच्ची का आशीर्वाद मिला

हाल ही में देबिना ने छोटी बेटी के अन्नप्राशन की फोटोज भी साझा की थीं

देबिना की छोटी बेटी का नाम दिविशा है