पिछले कई दिनों से सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं

कभी टमाटर तो कभी प्याज, हर सब्जी का भाव लोगों की जेब ढीली कर रहा है

आज हम आपको बताने जा रहे हैं अमेरिका में प्याज के रेट

यहां भारत से भी कई गुना ज्यादा कीमत पर प्याज की बिक्री हो रही है

फिलहाल अमेरिका में प्याज की कीमतें 240 रुपये से लेकर 250 रुपये तक बनी हुई है

रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले काफी समय से यूरोप में प्याज की किल्लत चल रही है

अमेरिका में फसल की कमी है, जिस वजह से प्याज की आपूर्ति कम हुई है

अमेरिका के प्रमुख शहरों में प्याज के रेट प्रति किलो कुछ इस प्रकार है

न्यूयॉर्क - 240 रुपये, लॉस एंजिल्स - 250 रुपये

शिकागो - 230 रुपये, ह्यूस्टन - 220 रुपये