लोग आजकल एग्रीकल्चर की ओर ज्यादा बढ़ रहे हैं

इसके लिए आपके पास खाली खेत होने की जरूरत है

तो यहां जानिए उन खाली पड़े खेतों का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है

आप टमाटर की खेती कर सकते है

सर्दियों के मौसम में बैंगन और गोभी उगाना भी अच्छा ऑप्शन है

शिमला मिर्च की खेती करना भी फायदेमंद है

खीरा और ककड़ी की खेती करना भी लाभदायक होगा

धनिया और पालक भी अच्छी कमाई के लिए उगाई जा सकती है

हरी मिर्च की फसल लगाना भी बेहद फायदेमंद होगा

ये सब्जियां खेतों से निकलकर बाजार में ऊंचे दामों पर बेची जाती हैं.