पानी जीवन के लिए बहुत ही कीमती और जरूरी होता है

देश में नदियों की पानी की कमी पूरी करने में अहम भूमिका है

भारत में नदियों का इतिहास काफी पुराना और विश्व में सबसे अनोखा है

वही कहा जाता है एक देश ऐसा है जहां एक भी नदी नही है

ये देश विश्व के नक्शे में सऊदी अरब है

यहां एक भी नदी या झील न होने के बाद भी पानी भरपूर है

साथ ही सऊदी अरब में बारिश भी न के बराबर होती है

यहां आज भी लोग पानी के लिए कुओं का इस्तेमाल करते हैं

यहां अधिकतर लोग भूमिगत जल पर निर्भर है

यहां सरकार हर साल जीडीपी का दो फीसदी पानी पर खर्च करती है.