ये रिश्ता में जल्द ही इस पुराने किरदार की एंट्री हो सकती है

टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में अभीर की एंट्री हो सकती है

अभीर अक्षरा शर्मा और अभिमन्यु बिड़ला का बेटा है

सीरियल में अभिमन्यु के साथ एक्सीडेंट में अभीर की भी मौत दिखाई गई थी

रिपोट्स में कहा गया है कि अभीर आकर सबके सामने रूही का सच खोलेगा

वे सबको बताएगा कि आरोही की मौत अक्षरा की वजह से नहीं हुई थी

बल्कि उसकी मौत की जिम्मेदार रूही थी

जिसको सुनकर सबको बेहद ही शॉक लगेगा

अभीर का रोल शो में तारक मेहता के टप्पू यानि राज अनादकत निभा सकते हैं

फैंस शो में आने वाले इस ट्विस्ट के लिए बेहद एक्ससाइटेड हैं