बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार दोनों साथ आए

अभिषेक-ईशा के बीच कई बार बहस देखने को मिली

वहीं, ईशा ने अभिषेक पर चांटा मारने का आरोप लगाया था

ईशा ने न्यू ईयर काउंटडाउन के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था

फैमिली वीक में अभिषेक की मां ने ईशा के आरोपों को झूठा बताया था

मीडिया से बातचीत में अभिषेक की मां संध्या ने कई बातों का खुलासा किया

अभिषेक की मां ने कहा कि काउंटडाउन के दौरान वो अपने बेटे से बात कर रही थीं

अभिषेक ने भी बिग बॉस में मां से ही बात करने की बात मानी थी

अभिषेक ने कहा कि ईशा उस वक्त अपने दोस्तों के साथ थीं

साथ ही अभिषेक ने कहा कि मैं मम्मी के साथ फोन पर था