टीवी शो ये है मोहब्बतें की शगुन अरोड़ा यानी अनीता हसनंदानी टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं
अनीता हसनंदानी कई हिट सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं
अनीता सीरियल में एक एपिसोड के लिए 60 रुपये चार्ज करती है
प्राइम वर्ल्ड के अनुसार अनीता हसनंदानी की कुल नेटवर्थ 28 करोड़ रुपये है
उनकी मंथली इनकम 5 लाख रुपये से भी ज्यादा है
उनकी एनुअल इनकम 1 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है
अनीता एक ब्रैंड एंडोर्समेंट्स से लिए करीब 4 लाख रुपये चार्ज करती हैं
अनीता हसनंदानी की कमाई का जरिया टीवी सीरियल और सोशल मीडिया है
अनीता के पास मुंबई में अपनी एक शानदार फ्लैट है
जिसका कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जाती है