अनुपमा में लीड रोल निभाकर रुपाली गांगुली ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है

रुपाली को आज लोग उनके रियल नाम ले कम अनुपमा के नाम से ज्यादा जानते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुपाली गांगुली को अनुपमा किस दुख की घड़ी में ऑफर हुई था?

अनुपमा ऑफर होने से कुछ वक्त पहले ही रुपाली के पिता की डेथ हुई थी

ऐसे में रुपाली अपने पिता के निधन के शोक में डूबी हुई थीं, तभी उन्हें इस शो का ऑफर मिला था

रुपाली के पति अश्विन ने उन्हें शो में काम करने के लिए मोटिवेट किया

उसके बाद रुपाली राजन शाही के पास गईं और उनसे कुछ वक्त मांगा

हालांकि राजन शाही ने रुपाली को ज्यादा वक्त तो नहीं दिया लेकिन उन्हें समझाया

रुपाली ने भी सबकी बातें मानी और शो की शूटिंग जल्द शुरू कर दी

अनुपमा की वजह से रुपाली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं