इंटरनेशनल ट्रेड और पेमेंट में अक्सर लोग अमेरिकी डॉलर को सबसे महंगी करेंसी मान लेते हैं



डॉलर दुनिया की सबसे महंगी करेंसी नहीं है, बल्कि यह तो 10वें स्थान पर आता है



currency rate के मुताबिक दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा कुवैती दिनार (KWD) है



कुवैती दिनार की कीमत भारतीय रुपये के मुकाबले लगभग 283.35 रुपये है



कुवैती दिनार की इतनी उच्च वैल्यू का कारण आर्थिक स्थिरता, विशाल तेल भंडार और टैक्स फ्री सिस्टम है



भारत समेत कई देशों से लोग कुवैत में काम करने के लिए जाते हैं, जिससे उन्हें अधिक सैलरी मिलता है



100 कुवैती दिनार की कीमत भारतीय रुपये के मुकाबले 28 हजार 300 के बराबर है



1000 कुवैती दिनार की कीमत भारतीय रुपये के मुकाबले 2 लाख 83 हजार के बराबर है



कुवैत में काम करने वाले भारतीय आसानी से लखपति बन सकते हैं