अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'गोल्ड कार्ड' वीजा स्कीम की घोषणा की है.



डोनाल्ड ट्रंप ने 'गोल्ड कार्ड' वीजा योजना का ऐलान किया है, जिसमें 50 लाख डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये में अमीर लोगों को अमेरिकी नागरिकता पाने का अवसर मिलेगा.



आइए जानते हैं और किन देशों में पैसे देकर नागरिकता खरीदी जा सकती है.



दुनिया भर के 100 से ज्यादा देश 'गोल्डन वीजा' योजना चलाते हैं, जिनमें यूरोप, कैरेबियाई देश और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.



पुर्तगाल में 5 लाख यूरो यानी करीब 4.5 करोड़ रुपये और ग्रीस में 2.5 लाख यूरो या करीब 2.28 करोड़ रुपये में नागरिकता मिल जाती है.



ग्रेनाडा की नागरिकता 2.35 लाख यूरो (करीब 2.14 करोड़ रुपये) में खरीदी जा सकती है.



कनाडा की नागरिकता लेने के लिए 2.6 लाख डॉलर (करीब 2.26 करोड़ रुपये) चुकानी के जरूरत है.



हेनली एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट के अनुसार, नाउरू सबसे सस्ता देश है, जहां 1.13 करोड़ रुपये में नागरिकता खरीदी जा सकती है.



डॉमिनिका और एंटीगुआ-बारबूडा में नागरिकता प्राप्त करने की लागत 1.75 से 2 करोड़ रुपये के बीच है. तुर्किए की नागरिकता खरीदने के लिए 4 लाख डॉलर (करीब 3.5 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़ते हैं.