ग्लोबल फायर पॉवर ने दुनिया के ताकतवर देशों की लिस्ट जारी कर दी है



आईए जानते है ईरान और इजरायल में कौन ज्यादा ताकतवर है



लिस्ट के मुताबिक, ईरान दुनिया का 14वां सबसे ताकतवर देश है



ईरान का पॉवर इंडेक्स 0.2269 है



वहीं इजरायल दुनिया का 17वां सबसे ताकतवर देश है



इजरायल का पॉवर इंडेक्स 0.2596 है



ईरान के पास कुल सक्रीय सैन्य कर्मी 6.10 लाख है



इजरायल के पास सक्रीय सैन्य कर्मी की संख्या 1.70 लाख है



इसके अलवा ईरान के पास कुल हथियारबंद वाहन 65,765 है



वहीं इजरायल के पास हथियारबंद वाहनों की संख्या 43,407 है



दोनों देशों की तुलना की जाए तो ईरान इजरायल से ज्यादा ताकतवर है