न्यूज गैलप के अनुसार सबसे पढ़ा-लिखा मुस्लिम देश कुवैत है.



कुवैत में करीब 80% से अधिक लोग सेकंडरी और हायर स्कूल पास हैं



दूसरा सबसे पढ़ा-लिखा मुस्लिम देश सऊदी अरब है, यहां के 74% लोग शिक्षित हैं.



इंडोनेशिया तीसरा सबसे शिक्षित मुस्लिम देश है, यहां के 70% लोग पढे़-लिखे हैं



जॉर्डन पढ़े-लिखे मुस्लिम देशों में चौथे नंबर पर है, यहां 67% लोग शिक्षित हैं



लेबनॉन पांचवां सबसे अधिक पढ़ा-लिखा मुस्लिम देश है यहां के 59% से अधिक लोग शिक्षित हैं.



पाकिस्तान सबसे कम शिक्षित मुस्लिम देश है, यहां के 36% लोगों के पास फॉर्मल एजुकेशन तक नहीं है.