रात और दिन का होना यह एक भौगोलिक प्रक्रिया है



लेकिन क्या आपने कहीं ऐसी जगह सुनी है जहां रात भी हो और वहां सूर्योदय भी हो रहा हो



आप सोचेंगे कि किस देश की जगह की बात हो रही है



भारत में एक ऐसा गांव है जहां उस समय सूरज उगता है जब हम घोड़े बेचकर सो रहे होते है



अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले का डोंग गांव, जहां भारत का सूर्योदय सबसे पहले उगता है



इस गांव को भारत का पहला सूर्योदय स्थल भी कहा जाता है



यहा घाटी देश के पूर्वी छोर के करीब मौजूद है



यहां लोग सूर्योदय देखने के लिए रात 2 से 3 बजे ऊंचे शिखर पर पहुंच जाते है जिससे वो उगते सूरज को देख सकें



यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र है इस जगह पर जाने के लिए अरुणांचल प्रदेश सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है



इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको दुर्गम ट्रैक को पार करते हुए जाना होगा जहां बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है