बांग्लादेश के किस इलाके में रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PTI

बांग्लादेश कुल 8 डिवीजन में बंटा है और सबसे ज्यादा हिंदू ढाका डिवीजन में रहते हैं

Image Source: PTI

साल 2022 की जनगणना के अनुसार ढाका डिवीजन में 27.66 लाख हिंदू रहते हैं, जो यहां की कुल आबादी का 6.26 फीसदी हैं.

Image Source: PTI

जनगणना के मुताबिक बांग्लादेश में मयमनसिंह डिवीजन में सबसे कम हिंदू आबादी रहती है. इनकी संख्या 4.81 लाख है, जो इस डिवीजन की कुल आबादी का 3.94 फीसदी हैं.

Image Source: PTI

बांग्लादेश में दूसरे स्थान पर रंगपुर डिवीजन है, जहां हिंदुओं की संख्या लगभग 22.90 लाख है. ये इस इलाके की कुल आबादी में से 13.01 फीसदी है.

Image Source: PTI

तीसरे नंबर पर चट्टोग्राम डिवीजन है, जहां 21.90 लाख हिंदू आबादी है. यह आंकड़ा यहां की कुल आबादी का 6.62 फीसदी है.

Image Source: PTI

इसके अलावा बांग्लादेश का खुलना डिवीजन चौथे पायदान पर है, यहां लगभग 20 लाख हिंदू रहते हैं, जो यहां की कुल जनसंख्या का 11.53 फीसदी हैं.

Image Source: PTi

पांचवें स्थान पर सिलहट डिवीजन है, यहां 14.91 लाख हिंदू रहते हैं, जो इस डिवीजन की कुल जनसंख्या में से 13.51 फीसदी है.

Image Source: PTI

बांग्लादेश में सातवें स्थान पर बरीशाल डिवीजन है, जहां कुल 7.50 लाख हिंदू आबादी रहती है. यहां की कुल आबादी में से 8.24 फीसदी हिंदू हैं.

Image Source: PTI

2022 की जनगणना के अनुसार बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा है और पूरे देश की आबादी में यह सिर्फ 8 फीसदी है.

Image Source: PTI.