मालदीव हिंद महासागर में स्थित है इसकी राजधानी माले है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

भारत और मालदीव का रिश्ता इतना गहरा है कि इस देश का नाम भी भारत से जुड़ा है

Image Source: PIXABAY

wikipedia.org के मुताबिक मालदीव एक समय अखंड भारत का हिस्सा था

Image Source: PEXEL

अखंड भारत में आज के अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और तिब्बत जैसे देश शामिल थे

Image Source: PEXEL

कई हिंदू राष्ट्रवादी संगठन समय-समय पर अखंड भारत के निर्माण की बात करते है, उनका कहना है कि ये सभी देश पूर्व में अखंड भारत का हिस्सा थे

Image Source: PEXEL

हिंदूवादी संगठनों का उद्देश्य भारत से अलग हुए इन देशों को फिर से एक करना है जिससे उनकी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा हो सकें

Image Source: PEXEL

मालदीव का नाम संस्कृत के शब्द मालाद्वीप से आया है

Image Source: PIXABAY

यह देश कई द्वीप समूहों से मिलकर बना हुआ है इसीलिए इस देश का नाम मालदीव है

Image Source: PEXEL